Bike Tips: ब्रेक और गियर के सही इस्तेमाल से बढ़ सकता है बाइक का माइलेज! हर राइडर को होनी चाहिए जानकारी

 

Bike Tips: ब्रेक और गियर के सही इस्तेमाल से बढ़ सकता है बाइक का माइलेज! हर राइडर को होनी चाहिए जानकारी


Bike Tips : सड़कों पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक की वजह से काफी लोग कार खरीदना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में दोपहिया वाहन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। खासकर लोग बाइक के साथ रोजाना का सफर पूरा करना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी बाइक से सफर पर निकलते हैं और आप कम माइलेज से परेशान हैं तो आपको इस खबर से अच्छी जानकारी मिल सकती है। इस खबर में जानिए बाइक के ब्रेक और गियर के सही इस्तेमाल से कैसे बाइक की माइलेज बढ़ाई जा सकती है।
दरअसल, बहुत ही कम लोगों को पता है कि मोटरसाइकिल को किस तरह से चलाया जाए कि बाइक से अच्छी माइलेज मिले। हालांकि, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

BIke Tips सही समय पर बदलें गियर

 अक्सर ये पाया जाता है कि बाइक राइडर कम गति पर भी बाइक का गियर बदल देते हैं। ऐसे में बाइक की माइलेज पर बुरा असर पड़ता है। अगर सड़क खाली है और लंबी रोड है तो आपको बाइक को टॉप गियर में चलाना चाहिए। काफी लोग कम गति से चल रहे दोपहिया वाहन में भी गियर को बदल देते हैं, ऐसा करने से बाइक की माइलेज कम हो सकती है। मगर सही स्पीड पर गियर बदलने से बाइक की माइलेज बढ़ सकती है। बाइक अगर धीमी गति से चल रही है तो बाइक को दूसरे या फिर तीसरे गियर में चलाएं।
ब्रेक पर न डालें दबाव
 काफी राइडर होते हैं, जो लगातार ब्रेक पर दबाव बनाकर रखते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इससे माइलेज पर खराब प्रभाव पड़ सकता है। यही वजह है कि अगर आप ब्रेक को जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करेंगे तो माइलेज बेहतर बनी रहेगी। इसके अलावा कई बार बाइक राइडर एक्सेलेरेटर पर ज्यादा प्रेशर डालते हैं, इससे भी माइलेज पर असर पड़ता है। ऐसे में माइलेज बढ़ाने के लिए यह गलती न करें।

Post a Comment

0 Comments