नए अंदाज में लॉन्च हो रही Suzuki Access 125 स्कूटर, नए फीचर्स में इतनी है कीमत
Suzuki Access 125 : भारत में लॉन्च होने जा रही है 2025 सुजुकी एक्सेस 125 का नया मॉडल। सुजुकी भरता में सबसे ज्यादा स्कूटर सेल करने बाली कंपनी है। इस स्कूटर को नए अंदाज ने पेश किया जा रहा है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ओर शानदार परफॉर्मेंस के साथ रिलायबल बनाया गया है। इस स्कूटर में 125 cc का इंजन ओर अनेक उपयोगी सुविधाएं दी गई है। चलिए इस स्कूटर की कीमत जानते है।
Suzuki Access 125 डिज़ाइन और फीचर
इस सुजुकी के स्कूटर की डिजाइन को पूरी तरह से चंग कर दिया गया है। स्कूटर को नए कलर के साथ आकर्षक ओर स्टाइलिश डिजाइन दिया है। डिज़ाइन में सिंगल-पॉड हेडलाइट, एप्रन-माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, कर्वी बॉडी पैनल, हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और सिंगल-सीट पिलियन ग्रैब-रेल शामिल हैं। यह एक सरल डिज़ाइन है और बहुत से लोग इसकी इसी खूबी के लिए सराहना करते हैं।
स्कूटर के फीचर में भी बदलाब किए गए है। इसमें पूरी तरफ से डिजिटल LCD डिस्प्ले बाला मीटर कंसोल मिलेगा। जिसमें स्पीड, फ्यूल, सर्विस ओर अन्य सभी जानकारी देखने को मिलेगी। Suzuki Access में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ओर Usb चार्जिंग पोर्ट मोबाइल को चार्ज करने की जगह दी गई है।
Suzuki Access 125 और अधिक पावरफुल ईंजन
सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर ओर ओर ज्यादा पावरफुल बनाया गया है। एक्सेस 125 में 124cc BS7 इंजन है जो 8.6 bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ, सुजुकी एक्सेस 125 दोनों पहियों के लिए संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस एक्सेस 125 स्कूटर का वजन 103 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 5 लीटर है।
Suzuki Access 125 माइलेज
इस स्कूटर के माइलेज की बात करें तो स्कूटर में 124cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 6,750rpm पर 8.7bhp और 5,500rpm पर 10Nm बनाता है। इंजन को CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह 45 kmpl का बढ़िया माइलेज देता है।
Suzuki Access 125 कीमत
इस स्कूटर की कीमत के बारे में चर्चा करे तो जल्द ही लॉन्च होने वाले इस स्कूटर में लक्जरी फीचर के दमदार झांकने साथ ₹85,000 की ex showroom कीमत। मेलांच किया जा सकता है।
1 Comments
This Delta Executor apk file is only one that their articles gave me information.
ReplyDelete