इन 10 बाइक और स्कूटर के लोग हुए दीवाने, 76 हजार रुपये की इस मोटरसाइकल के सामने सारे फेल
पिछले महीने हीरो स्प्लेंडर ने होंडा एक्टिवा, होंडा शाइन, बजाज पल्सर, टीवीएस जुपिटर, हीरो एचएफ डीलक्स, सुजुकी एक्सेस, टीवीएस एक्सएल, बजाज प्लैटिना और होंडा डिओ जैसे मोटरसाइकल और स्कूटर को पछाड़ दिया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि टॉप 10 दोपहिया वाहनों में 4 स्कूटर और एक मोपेड हैं और बाइक्स में ज्यादातर कम्यूटर सेगमेंट की हैं। तो चलिए, आज आपको बताते हैं कि बीते अगस्त के 31 दिनों में टॉप 10 टू-व्हीलर में कौन-कौन सी कंपनियों के मोटरसाइकल और स्कूटर रहे और इन्हें कितने ग्राहक मिले।
होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर
होंडा एक्टिवा देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन है और इसे पिछले महीने 2,27,458 ग्राहकों ने खरीदा। एक्टिवा देश का नंबर 1 स्कूटर है और इसकी बिक्री में सालाना रूप से करीब 6 फीसदी और मासिक रूप से 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
तीसरे नंबर पर होंडा शाइन
देश में तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन होंडा शाइन मोटरसाइकल है और बीते अगस्त में इस कम्यूटर मोटरसाइकल को 1,49,697 ग्राहकों ने खरीदा। होंडा शाइन की बिक्री में सालाना रूप से 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, शाइन की मंथली सेल घटी है।
बजाज पल्सर का जलवा
बजाज पल्सर देश में चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर है और इसे बीते अगस्त में 1,16,250 ग्राहकों ने खरीदा। पल्सर सीरीज की बाइक्स की बिक्री में पिछले महीने 28 फीसदी की सालाना और 21 फीसदी की मासिक बढ़ोतरी देखने को मिली। पल्सर सीरीज में 125 सीसी से लेकर 400 सीसी तक की मोटरसाइकल हैं।
टॉप 5 में टीवीएस जुपिटर भी
बीते अगस्त के टॉप 10 टू-व्हीलर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर टीवीएस मोटर कंपनी का सबसे पॉपुलर स्कूटर जुपिटर है। पिछले महीने 89,327 लोगों ने टीवीएस जुपिटर स्कूटर खरीदे और यह 27 फीसदी की सालाना और करीब 20 फीसदी की मासिक बढ़ोतरी के साथ है।
हीरो की इस सस्ती बाइक की धूम
पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प की कम्यूटर बाइक एचएफ डीलक्स को 84,607 ग्राहकों ने खरीदा और इसकी बिक्री में करीब 16 फीसदी की सालाना और 81 फीसदी की मासिक बढ़ोतरी देखने को मिली।
सुजुकी एक्सेस की अच्छी बिक्री
सुजुकी ऐक्सेस स्कूटर बीते अगस्त में सातवां सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा और इसे 62,433 ग्राहकों ने खरीदा। ऐक्सेस 125 की बिक्री में सालाना रूप से 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, इस स्कूटर की मंथली सेल घटी है।
टीवीएस के इस मोपेड का भी जलवा
टीवीएस मोटर कंपनी के सबसे किफायती टू-व्हीलर एक्सएल 100 की 44,546 यूनिट बीते अगस्त में बिकी है और इस मोपेड की बिक्री में सालाना रूप से 22 फीसदी की और मासिक रूप से 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
बजाज की इस किफायती बाइक की बंपर सेल
बजाज की सबसे किफायती मोटरसाइकल में से एक प्लैटिना को पिछले महीने 41,915 ग्राहकों ने खरीदा। इस कम्यूटर बाइक की बिक्री में सालाना रूप से 3 फीसदी और मासिक रूप से 45 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
होंडा डिओ स्कूटर की भी खूब बिक्री
होंडा डियो स्कूटर भी बीते अगस्त टॉप 10 टू-व्हीलर की लिस्ट में रही और इसे 34,705 ग्राहकों ने खरीदा। डिओ की बिक्री में करीब 20 फीसदी की सालाना और 3 फीसदी से ज्यादा की मासिक बढ़ोतरी देखने को मिली है।\
0 Comments